-ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने पूजन अर्चन कर प्रतिमा का किया अनावरण
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में संत तुलसीदास जी की प्रतिमा लगाई गई है। यात्री सुविधा केन्द्र के पूर्वी भाग प्रवेश द्वारा प्रांगण में इसे लगाया गया है। मंगलवार को इसका लोकापर्ण किया। श्रद्धालु अब संत तुलसीदास का दर्शन कर सकेंगे।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वैशाख कृष्ण द्वितीया को श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र के पूर्व दिशा के प्रवेश द्वार प्रांगण में स्थापित की गई, संत तुलसीदास जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन करने के पश्चात लोकार्पण किया गया। वर्ष भर में जितने भी भक्तजन राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए आएंगे, वह सब संत तुलसीदास जी की प्रतिमा का दर्शन भी करेंगे।
वहीं भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि परकोटा में बन रहे 6 मंदिर जिस पर कलश रखना है उसकी भी पूजा हो चुकी है, 30 अप्रैल तक वहां पर भी कलश रख दिया जाएगा। उन मंदिरों में भी देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित कर दी जाएगी। धीरे-धीरे हम अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं विलंब जरूर हुआ है और अब हम अपनी लक्ष्य तक पहुंच गए हैं।
संग्रहालय के निर्माण कार्य पर चर्चा हुई है। वहां पर मरम्मत तथा निमार्ण का कार्य किया जाना था। हम प्रयत्नशील है कि अगले महीने में संग्रहालय में कम से कम पांच गैलरी का काम पूर्ण कर सकेंगे। श्रद्धालुओ को वहां जाने की सुविधा मिल सकेगी। सप्त मंदिर के बीच में पुष्करणी यानी जलाशय बनकर तैयार हो गया है, अचरज की बात यह रही का जब उसका निरीक्षण करने लोग गए तो बंदर समूह उसमें स्नान कर रहे थे तो ऐसा लगा जैसे इसका उद्घाटन हो गया है।
राम मंदिर धमकी मामले में ट्रस्ट ने दर्ज कराया मुकदमा
अयोध्या। राम मंदिर को विस्फोट से उड़ा देने के धमकी देने के मामले में अयोध्या साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कर्मचारी महेश कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तहरीर में बताया गया है कि 12 अप्रैल को प्रात 7ः08 बजे श्री राम मंदिर को योजनाबद्ध तरीके से आई.ई.डी. विस्फोट के माध्यम से मंदिर तथा आए हुए श्रद्धालुओं को उड़ा देने के सम्बंध में मेल प्राप्त हुआ। मेल कृष्णा कोलाईकारण पीलेमेडु आईएसआई सेल की मेल से किया गया है।
तहरीर में कहा गया है मेल के माध्यम से काफी घातक तथा संगठित अपराध के जरिए घटना करने की धमकी दी गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी मंदिर को उड़ाने की धमकी दे चुका है। राम मंदिर की चौकसी कड़ी कर दी गई है। राममंदिर के आस-पास पुलिस लगातार एक्टिव है।