-श्री गनेश सिंह महाविद्यालय अहरन सुवंश परिसर में आयोजित की गई है प्रतियोगिता
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित श्री गनेश सिंह महाविद्यालय अहरन सुवंश में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं सपा नेता आनंद सेन यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह रहे। उन्होंने श्वेत कबूतर छोड़ कर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
रविवार को राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में श्री गणेश सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे पूर्व सांसद कैसरगंज बृजभूषण सिंह ने मौजूद खिलाड़ियों एवं सम्राट लोगों सहित क्षेत्रवासी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति के घर में महंगी से महंगी कर और मोटरसाइकिल में उपलब्ध है लेकिन उनके घरों में खेल का कोई भी एक छोटा सा संसाधन नहीं उपलब्ध है उन्होंने लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस संसाधनों का न होने का परिणाम है उन्होंने मौजूद लोगों से खेती किसानी में मेहनत करने तथा पशुपालन पर ध्यान देने की बात कही और कहा कि जब हम अपने खेतों एवं जानवरों पर मेहनत करेंगे तो इससे आदमी का स्वास्थ्य संतुलित रहेगा।
उन्होंने कहा कि देश का सबसे प्रथम खेल कुश्ती है। जिसे देवता से लेकर आम व्यक्ति भी आज भी खेलता है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस टीम एवं गोरखपुर की टीम के बीच हुआ। जहां उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से धनबाद रेलवे, डीएलडब्लू वाराणसी, उत्तर प्रदेश पुलिस, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, मुगलसराय रेलवे, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा, सीडीएस पेंशन इलाहाबाद, एलएन आईपी ग्वालियर स्पोर्टस टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता के आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक हरि बक्श सिंह एवं संरक्षक देव बक्श सिंह ने प्रतियोगिता में पधारे अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार द्विवेदी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कांग्रेसी नेता शिवपूजन पांडेय, महेंद्र प्रताप सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, दुर्गा वक्श सिंह सुनील सिंह, शिवपूजन सिंह, अमरजीत सिंह, एडवोकेट, विनय कुमार तिवारी, वसीम खान सरवरे आलम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।