अयोध्या। एसएसपी ने गबन,धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के अलग-अलग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। पुलिस कार्यालय ने बताया कि कैंट थाना पुलिस में दर्ज थाना क्षेत्र के झुनझुनवाला नर्सिंग संस्थान में 36 लाख 81 हजार रूपये के गोलमाल के मामले में दो आरोपियों केंद्र प्रभारी पंकज मणि निवासी द्वितीय तल सेक्टर-एक एमिटी विद्यालय के पीछे,गाजियाबाद और बिलिंग प्रभारी अमनदीप यादव निवासी एमजीएस हास्पिटल पंजाबी बाग,वेस्ट दिल्ली हालपता ग्राम अटेसर थाना इनायतनगर की गिरफ्तारी के लिए दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। जबकि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में धीरज पाण्डेय निवासी लवकुश नगर रामघाट कोतवाली अयोध्या की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।
चार की खुली हिस्ट्रीशीट
अयोध्या। अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने जिले के चार थाना क्षेत्रों के एक-एक की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश जारी किया है। जिला पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने राजू निषाद पुत्र रामलौट निषाद उर्फ रामलौट निवासी दराबगंज हाजीपुर सिंहपुर थाना कैण्ट,विशुनदेव निषाद उर्फ कल्लू निषाद निवासी खाले का पुरवा रामघाट हाल पता काशीराम कालोनी कोतवाली अयोध्या,मयंक सिंह पुत्र भीमसेन सिंह निवासी नरियावां थाना पूराकलन्दर और सुनील कुमार गोस्वामी पुत्र रामअम्बर गोस्वामी निवासी पूरे गोसाई का पुरवा धौररहा मुकुंदहा थाना खण्डासा को दुराचारी घोषित करते हुए इनकी हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश दिया है।
नौ हिस्ट्रीशीटर की बंद हुई हिस्ट्रीशीट
अयोध्या । अपराध नियंत्रण अभियान में जिला पुलिस ने रौनाही थाना क्षेत्र के नौ हिस्ट्रीशीटर की मौत होने के कारण उनकी हिस्ट्रीशीट बन कर दी है। संबंधित थाना पुलिस की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि निगरानी के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद थाना पुलिस को एक-एक हिस्ट्रीशीटर की जांच का आदेश दिया गया। जाँच में रौनाही थाना क्षेत्र में नौ हिस्ट्रीशीटर मृत पाए गए। जिसके बाद बुद्धुलाल शर्मा उर्फ प्रेम शर्मा पुत्र तिलकराम निवासी पिलखांवा,अमरनाथ यादव पुत्र श्रीप्रसाद यादव निवासी बरई कला,रामतीरथ पुत्र शम्भू उर्फ मनीराम निवासी कटरौली,संतोष कुमार सिंह पुत्र हरिकेश सिंह निवासी बरौली अरथर,जगदीश प्रसाद पुत्र राम अवध यादव निवासी भिटौरा,अभयराज यादव पुत्र रघुवीर निवासी अवनपुर,हौसिला प्रसाद तिवारी पुत्र रामबरन तिवारी निवासी इटवा देवई,महंगू सिंह पुत्र ठाकुर शम्भू सिंह निवासी सोहावल और नरायन लोध उर्फ रामनरायन पुत्र स्व.जगन्नाथ निवासी मोहम्मदपुर कटरा थाना रौनाही की हिस्ट्रीशीट को नष्ट किये जाने का आदेश दिया गया है।