सपा के एजेंडे में परिवारवाद को बढ़ावा देना है : बृजेश पाठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– मिल्कीपुर के विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में भाजपा ने आयोजित किया युवा सम्मेलन

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर के विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित युवा सम्मेलन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा संसद में दिए गए बयान पर हमला करते हुए कहा कि अयोध्या का राजा कौन होगा ये अखिलेश कैसे तय कर सकते है। युगों युगों से अयोध्या के राजा तो राजा राम है। उन्होंने कहा भाजपा और सपा में फर्क साफ समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोली चलवाकर सरयू की धारा को रामभक्तों के खून से लाल कर दिया जाता है।

वही भाजपा सरकार में भव्य दिव्य अयोध्या धाम का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के एजेंडे में गरीब नहीं है। उनके एजेंडे में परिवारवाद को बढ़ावा देना है। यही मिल्कीपुर में भी दोहराने का प्रयास हो रहा है। पिता सांसद हो गया तो बेटे को विधायक बनाने की तैयारी कर ली गई। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मिल्कीपुर के लोग ऐसा होने नही देंगे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में गरीब को घर दिया। अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि दुनिया में हर बड़े परिवर्तन में युवाओं की बड़ी भूमिका होती है। इसलिए मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा जनता को गुमराह कर वोट लेने की हर साजिश को विफल करना है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हजारों करोड़ की परियोजनाओं से अयोध्या का विकास किया जा रहा है।

आध्यात्मिक उर्जा की केन्द्र रामनगरी विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित हो रही है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किए गए विकास को देश के हर नागरिक ने महसूस किया है। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में युवाओं को नित नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। किसान समृद्धशाली हुए है। महिलाओं को सम्मान मिला है।  शोषित तथा वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़े  तिलोदकी नदी के उद्गम स्थल का डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्ष्ण

कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, एमएलसी अवनीश पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्ष वर्धन सिंह, पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, अवधेश पांडेय बादल, अभिषेक मिश्र, करूणाकर पाण्डेय, कृष्णा कुमार पाण्डेय खुन्नू, चन्द्रबली सिंह, मणीन्द्र पाण्डेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya