-पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन, सरकार से परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा व सुरक्षा की किया मांग
अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे सपा का एक प्रतिनिधिमंडल सहनवा गांव सरदार पटेल वार्ड के मृत दलित बेटी के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 50000 रुपए की आर्थिक मदद करते हुए उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सरकार से मांग की पीड़ित दलित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा और बच्चों के पढ़ाई लिखाई से लेकर हर प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाए ।
उन्होंने कहा इस परिवार के सुरक्षा का जिम्मा भी सरकार को देना चाहिए जिससे फिर किसी प्रकार की घटना ना हो सके उन्होंने इस मौके पर कहा पूरी समाजवादी पार्टी दलित परिवार के साथ हमेशा खड़ी है और आगे जो भी होगा पूरी समाजवादी पार्टी परिवार के हर सुख दुख में साथ खड़ी रहेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान महानगर उपाध्यक्ष रियाज अहमद, महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम अंसार अहमद, पार्षद सोनू यादव कमलेश कुमार सोलंकी, रामप्यारे पहलवान सुनील रावत,प्रवीण राठौर, संजय चौधरी, सुभाष पासी, अजय रावत, सुरेंद्र यादव, केशव राम कोरी, उदल यादव, केपी चौधरी, पंकज आजाद, सत्याक़ोरी दिलीप रावत, प्रमोद चौधरी,लाल बहादुर, सुधीर रावत मोहम्मद असलम, रामकुमार यादव रजी हसन, अमित यादव मोहम्मद इरफान, टीटी राम यादव, मोहम्मद आमिर आदि लोग मौजूद रहे।