अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें” अभियान के दसवें दिन ग्राम सभा अकवारा में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि जब तक समाज शोषण विहीन नहीं होगा तब तक शहीदों के अरमानों को पूरा नहीं किया जा सकता है। सभा का आयोजन भाकपा माले नेता अतीक अहमद ने किया। सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए भाकपा नेता अशोक तिवारी ने आरोप लगाया कि पूंजीवादी ताकत ही शहीदों के अरमानों में बाधक है। उन्होंने कहा कि देश में उत्पादन के साधनों पर चंद घरानों का कब्जा है। सत्यभान सिंह जनवादी और अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि समाज में साम्प्रदायिक ताकतों को सरकारी संरक्षण मिलना समाज के लिए खतरनाक है। समाजिक विघटन देश को कमजोर करता है।
संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है, सभा की अध्यक्षता राजेश वर्मा ने किया। सभा इंकलाबी नेता आफाक अहमद, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर ,अवध कुमार,रामतेज आदि ने सम्बोधित किया। अभियान के ग्यारहवें दिन ग्राम कृष्णा पुर में नमन पाण्डेय द्वारा आयोजित की गई है।
Tags Ayodhya and Faizabad शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे अभियान सूर्यकांत पाण्डेय
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …