अयोध्या। भरतकुंड व भदरसा बाजार में लगने वाले मेला में झूला लगाने आये बाहर के लोगों भुखमरी की कगार पर है यह लोग लाकडाउन लग जाने के नाते मेंला परिसर में झूला नहीं लगा सके और भुखमरी के शिकार बन बैठे हैं। इन पीड़ितों की जानकारी समीर खान व श्यामू वर्मा ने समाजसेवी राजन पांडे को दिया जिसपर उन्होंने अपने पुत्र अंकित पांडे व सूरज यादव को भेजकर 20 किलो आटा 20 किलो चावल 5 किलो दाल 15 किलो आलू टमाटर बैंगन मिर्चा व अन्य जरूरी सामान के साथ 500 नगद उपलब्ध कराया और कहा कि और भी जो जरूरत पड़ेगी तो बताइएगा उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
मेला में झूला लगाने वालों को समाजसेवी ने पहुंचायी मदद
29
previous post