-100 शैय्या अस्पताल कुमारगंज में अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों की लगी भीड़
अयोध्या। आस्था पूर्वक मनाए जाने वाले नाग पंचमी त्योहार के अवसर पर शुक्रवार को एक युवक सांप लेकर 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अयोध्या पहुंच गया। जहां अस्पताल में सांप देखकर अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार को लोग नाग पंचमी का त्यौहार आस्था पूर्वक मना रहे हैं। विधि विधान व परम्परागत रूप से नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा किए। वहीं गुदुन नाम के एक युवक को सांप ने डस लिया। युवक ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया। झोले में साथ में लेकर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अयोध्या पहुंच गया।
अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अनमोल पाठक सांप के साथ युवक को देखकर भौचक रह गए। वहीं अस्पताल आए अन्य मरीजों और तीमारदारों में सांप को देखकर अफरा- तफरी मच गई। झोले में भरकर लाए हुए सांप को देखने के लिए अस्पताल कर्मियों और मरीजों के साथ ही तीमारदारों की भीड़ लग गई।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अनमोल पाठक ने बताया कि ग्राम हरदोइया पूरे पाण्डेय का पुरवा निवासी 28 वर्षीय गुदुन पुत्र जग प्रसाद नाम का युवक यहां पहुंचा। उसने बताया कि हाथ की अंगूली में सांप ने काटा है। जिसके बाद पीड़ित युवक के ब्लड का सैंपल लिया गया।
जांच रिपोर्ट में सांप के जहर का लक्षण नहीं मिला है। युवक का प्राथमिक उपचार डॉक्टर अनमोल पाठक और उनकी टीम फार्मासिस्ट विजय बहादुर सिंह, वार्ड बॉय मनीष, शालिकराम, एवं राम भुवन के द्वारा किया गया। किसी प्रकार की दिक्कत न होने और मरीज के स्वस्थ रहने पर उसको घर भेज दिया गया। वहीं उसके गांव से लेकर अस्पताल तक मे युवक के हिम्मत की चर्चा होती रही।