-पुलिस ने दोनों पक्षों ने कराया समझौता, शांतिभंग मे किया चालान
अयोध्या । थाना पूराकलंदर क्षेत्र के भरतकुंड पर स्थित एक मोरंग की दुकान पर सोमवार की रात दो चोर तिपहिया वाहन लेकर आए और चोरी से मोरंग भरने लगे तभी दुकानदार ने रंगे हाथ एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए चोर को पेड़ में बांधकर मारा-पीटा और सुबह पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित और आरोपी दोनों को थाना पर ले आई जहां दोनों ने लिखित समझौता कर लिया। इसके बाद पुलिस ने चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी भदरसा के बाबू साह का पुरवा निवासी श्याम सुन्दर मौर्य भरतकुंड पर गिट्टी-मोरंग की दुकान किए हैं। उनकी मोरंग को चोर रात में भर ले जाते थे। छिपकर रात में रखवाली कर रहे दुकानदार हिमांशु मौर्य ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर एक चोर को पकड़ लिया। दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए चोर को उन्होंने मारा-पीटा और पेड़ में बांधे रखा। सुबह पकड़े गए चोर धीरेंद्र सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी मीरन मानिकपुर, थाना कूड़ेभार जनपद सुलतानपुर को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। पुलिस ने पकडे़ गए चोर धीरेंद्र सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी सुल्तानपुर तथा श्याम सुन्दर मौर्य पुत्र जगदीश मौर्य निवासी बाबूशाह का पुरवा प्रदीप कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी भरतकुन्ड मजरे मूसेपुर, थाना पूराकलन्दर का शांतिभंग में चालान कर मंगलवार को उप जिलाधिकारी सोहावल की अदालत में भेज दिया। पूराकलन्दर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस चौकी भदरसा प्रभारी विनय कुमार सिंह ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों पक्ष के चार लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है।