रामाय सेवा ट्रस्ट का सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं के विश्राम और सुविधा का केंद्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– राजकुमार दास व पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

अयोध्या। पवित्र पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर रामाय सेवा ट्रस्ट द्वारा दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय चौराहा स्थित स्थल पर परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में श्रद्धालुओं के लिए चाय, पेयजल और विश्रामालय की व्यवस्था की गई थी, ताकि लंबी परिक्रमा यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सेवा शिविर का शुभारंभ रामबल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास एवं अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम एवं पवनसुत हनुमान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लोकमंगल की कामना के साथ किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सेवा कार्यों की सराहना की।

रामबल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने कहा कि अयोध्या में सेवा कार्य ही सच्ची भक्ति का प्रतीक है। परिक्रमा में आने वाले हर श्रद्धालु में भगवान का ही रूप दिखाई देता है, उनकी सेवा करके लोकमंगल की भावना साकार होती है। पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा अयोध्या की आस्था की आत्मा है। सेवा शिविर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधा देना हम सबका धर्म और दायित्व दोनों है।

मौके पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत हरि नारायण शरण परमानंद मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तिवारी, बालकृष्ण वैश्य, धर्मेंद्र तिवारी, सुरेंद्र यादव, मंगल यादव, सोनू गौड, नीरज दास शास्त्री, रवि प्रकाश मिश्रा, शशि प्रकाश मिश्रा, शुभम सिंह सहित दर्जनों स्वंय सेवक मौजूद रहे।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दशरथ कुंड में आयोजित किया भंडारा

पवित्र पंचकोसी परिक्रमा के अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने श्रीराम फिलिंग स्टेशन, दशरथ कुंड परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। सेवा शिविर में परिक्रमार्थियों के लिए मेडिकल कैम्प, पेयजल सुविधा तथा विश्रामालय की व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

इसे भी पढ़े  आत्मनिर्भर भारत की राह पर आगे बढ़ रही हैं महिलाएं : रजनी तिवारी

भंडारे स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए कई भोजन व प्रसाद स्टॉल लगाए गए थे। बड़ी संख्या में सेवा कार्य में जुटे वालंटियर लगातार भीड़ प्रबंधन में सहयोग करते रहे, वहीं सफाई मित्रों की मदद से परिसर की स्वच्छता बनाए रखी गई। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को फलाहारी प्रसाद वितरण के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गई थी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार राम भजन और आवश्यक सूचनाएं प्रसारित की जा रही थीं, जिससे वातावरण में भक्ति और अनुशासन दोनों का समावेश दिखाई दिया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि परिक्रमा केवल यात्रा नहीं, बल्कि आस्था और सेवा का पर्व है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया हर छोटा प्रयास प्रभु श्रीराम की कृपा प्राप्त करने का माध्यम है। सेवा भावना ही अयोध्या की पहचान है।

शिविर में ओम प्रकाश सिंह, अखंण्ड प्रताप सिंह डिम्पल, राकेश मणि त्रिपाठी, लक्ष्मण वर्मा, जिलाजीत सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, राजित राम वर्मा, अरविंद वर्मा, सूरज सोनकर, ज्ञान चंद्र मौर्या, नन्हे गुप्ता, सुरेन्द्र कोरी, सुरेन्द्र यादव, रोहित चौधरी, रवि सोनकर, तिलकराम वर्मा, सतीश चन्द्र शर्मा, राम जन्म वर्मा, शिवम श्रीवास्तव, मनीष पार्षद, अंकुर सिंह, राम सुभावन वर्मा, परशुराम, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपिस्थित रही।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya