-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने प्रदान की मंजूरी
अयोध्या। शिक्षा के क्षेत्र में रामनगरी को बड़ी सौगात मिली है। चांदपुर हरवंश में जिले के दूसरे केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने इसको मंजूरी प्रदान की है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह पिछले कुछ वर्षो से इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।
सांसद के कार्यकाल के दौरान कई पत्राचार करने के साथ विभागीय मंत्रियों के समक्ष यहां केन्द्रीय विद्यालय निर्माण की मांग उन्होंने रखी थी। सांसद न रहने के बाद भी लल्लू सिंह द्वारा लगातार वार्ता व चर्चा किए जाने के बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने इसको अपनी संस्तुति प्रदान किया। पूर्व सांसद के प्रयासों का परिणाम है कि एक जिले में अब दो केन्द्रीय विद्यालय का संचालन होगा। इससे जिले विद्यार्थियों को उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।
ध्यम वर्ग व निम्न वर्ग से जुड़े छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि रामनगरी अयोध्या ने वैश्विक स्तर पर मर्यादा व अनुशासन की शिक्षा को प्रसारित किया है। आध्यात्मिक नगरी अयोध्या अब अपने विकसित स्वरुप को लेकर पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन गयी है। चिकित्सीय सुविधाओं के विकास व बेहतर शैक्षिक परिवेश का निर्माण रामनगरी में किया जा रहा है। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में कई जिलों के मरीजों को अच्छे इलाज की सुविधा मिल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने कई सुधार किए है।
जिनका जमीनी असर दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दूसरे केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण हो जाने से उच्च कोटि के शिक्षको का सानिध्य यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा। दो केन्द्रीय विद्यालय होने के बाद अध्ययन करने का लाभ पहले से ज्यादा छात्रों को मिलेगा। शिक्षा व चिकित्सा जनता के लिए सबसे अधिक आवश्यकता वाली सुविधाएं है। लोकसभा क्षेत्र में इन सुविधाओं को उच्चतम स्तर का बनाने के लिए प्रयास की गति को कभी धीमें नहीं पड़ने दिया जाएगा। इसको लेकर जनता की हर अपेक्षा को पूरा किया जाएगा।