-सपोर्टिव सुपरविजन द्वारा बढ़ाया उत्साह
अयोध्या। कोरोना काल मे बच्चों का शैक्षणिक सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। शिक्षा की अलख जगाए रखने में शिक्षकों की अहम भूमिका है । उक्त विचार सपोर्टिव सुपरविजन के अंतर्गत राज्य संसाधन समूह के सदस्य अम्बिकेश त्रिपाठी ने कम्पोजिट विद्यालय पाराताज़पुर के सभी मुख्य अध्यापको को ई-पाठशाला से सम्बंधित ई-मेँटरिंग( म-सपोर्टिव सुपरवीजन) के अंतर्गत व्यक्त किये।
सर्वप्रथम विद्यालय के ही सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा द्वारा विद्यालय का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहुँचाने के लिए सभी ने शुभकामनाएं व्यक्त की। सपोर्टिव सुपरविजन में विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या, शिक्षकों द्वारा वीडियो कॉल में प्रतिभागिता, विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन की उपलब्धता,विद्यालय में छात्रों के पास टीवी पर दूरदर्शन देखने की सुविधा,वहासप्प एप्प पर पंजीकृत छात्र, विद्यालय में बच्चों हेतु दूरदर्शन पर प्रेषित सामग्री,विद्यालय में कितने अभिभावकों ने अपने फ़ोन में प्रेरणा लक्ष्य ऐप ,दीक्षा ऐप इन्स्टॉल की स्थिति,प्रेरणा साथी के चयन की स्थिति पर चर्चा की गई।
चर्चा में प्रधानाध्यापक विद्यासागर मिश्र,मो. इरशाद, सुषमा तिवारी,अनूप मल्होत्रा, अनंतराम आदि ने अपने विचार प्रकट किए। अंत मे प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने सकारात्मक चर्चा के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया