प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को किया रवाना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– फसलो का बीमा कराने हेतु कियानों को किया जायेगा प्रोत्साहित

अयोध्या। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 02 जुलाई को जनपद अयोध्या में कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाओ, लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर बी के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी,  बी0पी0सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, राजेश यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, हिमॉशु, अपर अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री प्रतीक पाठक, जिला प्रबन्धक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड तथा जाहिद प्रभारी जन सेवा केन्द्र उपस्थित थे। यह प्रचार वाहन जनपद के समस्त विकासखण्डो में भ्रमण करते हुये कृषको को उनकी फसलो को प्राकृतिक आपदाओ यथा बेमौसम वर्षा,चक्रवाती तूफान भूस्खलन,आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग आदि से किसानो की खराब होने वाली फसलो की क्षति पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलो का बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

इसी सन्दर्भ में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2020 में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले कृषको इकबाल खान-रू0 69924.41, अजीत सिंह-रू0 52836.00, राम जनम-रू0 50996.00, कृष्ण कुमार यादव-50770.00, शिवलाल वर्मा-रू0 47095.00,राजाराम सिंह-रू0 46648.00, शबनम बानो-रू0 46251.00, राजेश कुमार तिवारी-रू0 46251.00, सुन्दर लाल-रू0 44923.00 एवंश्री राम तीर्थ-रू0 44860.00 के सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा इस योजना के अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्य करने वाले कृषि विभाग से  विवेक चन्द्र दूबे, व0सहा0 व श्री अभिनव कुमार मिश्रा, क0सहा0 को भी सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़े  अंटार्कटिका पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप : प्रो. जसवंत सिंह

जिलाधिकारी झा द्वारा मौसम खरीफ 2021 के अन्तर्गत अधिसूचित फसल यथा धान तथा बागवानी हेतु केला का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराने हेतु अपील करते हुये अपने ग्राम पंचायत के सेवा क्षेत्र के बैंक शाखा,जन सेवा केन्द्र पोर्टल अथवा क्रियान्वयक अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थध् कार्यालय से सम्पर्क कर दिनांक-31.07.2021 के पूर्व फसल बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा फसल नुकसान के सम्बन्ध में कृषको को सुझाव दिया गया कि वे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसला को हुई क्षति की 72 घन्टे के अन्दर टोल फ्री नं0 1800-889-6868 , सम्बन्धित बैंक शाखा,कृषिध्उद्यान विभाग कार्यालय अथवा क्राप इन्श्योरेन्स ऐप पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराये, ताकि उन्हे नियमानुसार सत्यापनध्आंकलन करने के उपरान्त बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त हो सके।

इस योजना के अन्तर्गत कृषको को किसी भी प्रकार की समस्या हेतु बीमा कम्पनी द्वारा नामित तहसीलवार नोडल कर्मचारी यथा कु0 बबीता तहसील-सोहावल मो0 7460864208, विपिन कुमार तहसील-मिल्कीपुर मो0 6386582255, गिरजेश पाण्डेय, तहसील-बीकापुर मो0 9569469816, प्रशान्त मिश्रा, तहसील-सदर मो0 9532868487 एवं धर्मेन्द्र प्रताप यादव, तहसील-रूदौली मो0 7398912025, प्रतीक पाठक, जिला प्रबन्धक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड मो0 8090868482 अथवा जाहिद, प्रभारी जन सेवा केन्द्र तथा जिला कृषि अधिकारीध्जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु जानकारी दिया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya