गायत्री पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र का किया भ्रमण
अयोध्या। वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान को सही सही परिभाषित कर पाना अपने आप में एक चुनौती है। आज जब विज्ञान की वजह से नए-नए आविष्कार और चमत्कार हो रहे हैं तो विज्ञान को वरदान के साथ-साथ पूरे ब्रह्मांड के लिए अभिशाप भी कहा जाता है। ऐसे में हमें विज्ञान की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए इसके वरदान रूपी पहलू पर ज्यादा बल देने की जरूरत है। यही काम हमारे पूर्वजों ने किया था और विज्ञान से जुड़े सारे तथ्यों को धर्म से जोड़ दिया था, तब शिक्षा की कमी थी और आज के सापेक्ष जागरूकता भी कम थी। उक्त उद्गार गायत्री पब्लिक स्कूल रेवती गंज के उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने विद्यार्थियों के लखनऊ शैक्षिक भ्रमण के दौरान व्यक्त किया । शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने चिड़ियाघर के साथ-साथ आंचलिक विज्ञान केंद्र का भी दौरा किया। नई-नई तकनीकी जानकारियों और मनोरंजन से परिपूर्ण इस भ्रमण के दौरान बच्चे काफी उत्साहित और रोमांचित थे। भ्रमण के दौरान आठ सदस्यीय दल की आगवानी उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल कर रहे थे,जिसमें एमडी निरूपा शुक्ला प्रधानाचार्या पूजा पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ला, उमेश पांडेय, विनती पांडेय,आशीष शुक्ला और ब्रिजेश शामिल थे ।इससे पहले दर्जनों अभिभावकों की उपस्थिति में प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण मे शामिल बस को मंगल कामना देते हुए रवाना किया।