अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत उप निदेशक उद्यान के कार्यालय के समक्ष संपन्न हुई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह ने किया और संचालन जिला बारिश संगठन मंत्री शोभाराम यादव ने किया पंचायत में जिला उद्यान अधिकारी सहित जिले के कई अधिकारी पहुंचकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा की चीनी मिल महीनों पहले बंद हुई हैं परंतु किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है सरकारी व्यवस्था है कि गन्ना खरीद के 14 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान होना चाहिए भुगतान 14 दिन के अंदर ना होने की दशा में 14.5 प्रतिशत ब्याज सहित गन्ना मूल्य का भुगतान होना चाहिए श्री वर्मा ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्र केवल कागज में चल रहे हैं वास्तविक रूप से किसानों का गेहूं का कॉल नहीं हो रहा है यदि कोई किसान गेहूं क्रय केंद्र पर जाता है तो तमाम प्रकार की औपचारिकता बता कर गेहूं बेचने के लिए दिक्कत पैदा की जाती है जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि विभाग धान के वही बीज उपलब्ध करावे जिस की खरीददारी कर सकें कृषि विभाग हाइब्रिड बीज उपलब्ध तो कर आती है परंतु धान की खरीद नहीं करती है पंचायत में जिला उद्यान अधिकारी पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनी और घोषणा किया कि वर्तमान सत्र में किसी प्रकार से शीत ग्रह आलू भंडार किराया नहीं बढ़ाया जाएगा गत वर्ष का किराया भी इस साल लागू रहेगा जिला उद्यान अधिकारी ने यह भी कहा कि सभी कोल्ड स्टोरेज ओं के मुख्य द्वार पर किरायादार अंकित की जाएगी पंचायत को रामप्रताप गुप्ता चंदू भाई पटेल जगन्नाथ पटेल जगतपाल सिंह दशरथ सिंह राजेश मिश्रा केशव राम यादव भागीरथी वर्मा राम सुमन भारती नाथूराम यादव गोपीनाथ चैबे ओम नारायण वर्मा जगदीश यादव रामसुमेर भारती रामू चंद विश्वकर्मा बिंदु तिवारी राम जगत यादव देवी प्रसाद वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया।
Tags Ayodhya and Faizabad किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …