मार्ग पर शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शाहगंज । इनायत नगर थाना क्षेत्र शाहगंज चौकी अंतर्गत पलिया गांव के पास दोपहर बाइक सवार युवक व स्कार्पियो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और स्कॉर्पियो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया मौके पर जमा भीड़ ने शव को शाहगंज प्रभात नगर मार्ग पर रख कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया घटनास्थल पर जमा भीड़ के आक्रोश को देखते हुए थाना अध्यक्ष इनायत नगर दुर्गेश मिश्र ने आसपास थानों और चौकी फोर्स को मौके पर बुला लिया गया
शाहगंज चौकी क्षेत्र के पलिया गांव के पास रविवार दोपहर लगभग 2ः00 बजे डोभीयरा गांव निवासी शिव बहादुर यादव का 32 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार शाहगंज से पलिया गांव की तरफ जा रहा था इसी बीच अयोध्या की तरफ से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक अरविंद कुमार व गाड़ी लगभग 20 मीटर दूर जा गिरी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गई दोनों गाड़ियों के बंपर घटनास्थल से दूर तक बिखरे पड़े थे इसके बाद तेज गति से चल रही स्कार्पियो गाड़ी अरविंद को रोंदते हुए शाहगंज की तरफ निकल गई और बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो और मौका मिलते ही थाना क्षेत्र के उमरनी डढ़वा गांव निवासी गाड़ी चालक सोनू मिश्रा मौके से फरार हो गया जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा डोभीयरा के प्रधान प्रतिनिधि कुंवर बहादुर यादव परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर सपा नेता अवधेश सिंह व सुशील सिंह मौके पर पहुंच गए हजारों की संख्या में आक्रोशित भीड़ ने शव को शाहगंज प्रभात नगर मार्ग पर रखकर विरोध शुरू कर दिया जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र व शाहगंज चौकी इंचार्ज सुशील कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंच गई शाहगंज चौकी इंचार्ज सुशील कुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तब उत्तेजित भीड़ ने चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई पर उतारू हो गई थानाध्यक्ष वह सपा नेताओं के बीच बचाव करने का प्रयास किया गया लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ का आक्रोश शांत नहीं हुआ लोगों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया थोड़ी ही देर में बीकापुर सर्किल के हैदरगंज थाना अध्यक्ष राम आसरे बीकापुर कोतवाली प्रभारी रामचंद्र सरोज सी 0ओ बीकापुर अरविंद चौरसिया थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश चौहान कुमारगंज थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे थानाध्यक्ष इनायत नगर दुर्गेश मिश्र सी ओ मिल्कीपुर रुचि गुप्ता बारुन चौकी इंचार्ज सुधाकर यादव , चौकी इंचार्ज हरकिशन सीओ सदर थानाध्यक्ष पूरा कलंदर व तारुन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए अधिकारियों द्वारा अनुरोध करने के बाद तब कहीं जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया कुछ देर के लिए शाहगंज प्रभात नगर मार्ग को बंद कर दिया गया देर शाम पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वाह मृतक के चाचा कुंवर बहादुर यादव की तहरीर पर थाना क्षेत्र के उमरनी ढढवा गांव निवासी सोनू पुत्र कन्हैयालाल मिश्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया घटनास्थल पर बलिया माफी के प्रधान संतोष यादव रमपुरवा प्रधान विनोद प्रधान हल्ले द्वारिकापुर देव शरण यादव मुकीमपुर प्रधान विजय गुप्ता जा का प्रधान सेन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जी चौधरी करम राज यादव जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह संतोष यादव अभय राज सतीश भोजवाल सत्यप्रकाश सहित हजारों की संख्या मी लोग मौजूद रहे।