आभूषण जालसाज को पुलिस ने दबोचा, 70 ग्राम सोना बरामद
फैजाबाद। शहर के मध्य क्षेत्र प्रभात गली में स्थित गणेश ज्वैलर्स के यहां कार्य करने वाले आभूषण कारीगर ने मालिक को चपत दे फरार हो गया था। कोतवाली नगर में आभूषण विक्रेता ने मु.अ.सं. 476/18 आईपीसी की धारा 406, 506, 411 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके रोड़वेज बस स्टेशन सिविल लाइन के पास जालसाज कारीगर को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने उक्त जानकारी एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि गणेश ज्वैलर्स ग्राहकों के आभूषणों को गलवाकर नया गहना बनवाने का कार्य अभियुक्त अशोक कुमार सोनी पुत्र स्व. शिव कुमार सोनी निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर बछड़ा सुल्तानपुर थाना कोतवाली नगर से कराया करता था। ज्वैलर्स ने अपने परिवार की महिलाओं का गहना गलाकर नया बनवाने के लिए अभियुक्त अशोक कुमार सोनी को दिया था। अभियुक्त ने गहना बनाने के बजाय फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में जब नामजद रिर्पोट दर्ज करायी गयी तो पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया मुखबिर खास ने 20 अगस्त को सूचना दिया कि अभियुक्त अशोक कुमार सोनी रोडवेज बस स्टेशन के पास खड़ा है इसकी तत्काल जानकारी कोतवाली नगर के उप निरीक्षक अंजेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक रंजनीश कुमार पाण्डेय को दिया इन लोगों ने आरक्षियों को साथ लेकर रोडवेज बस स्टेशन के पास पहुंचे मुखबिर भी साथ था जिसने अभियुक्त अशोक कुमार सोनी की शिनाख्त की पुलिस दल ने तत्काल उसे धर दबोचा। अभियुक्त के पास से 70 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त अशोक कुमार सोनी आभूषण बनाने का कार्य अपने घर में बनाया करता था। गणेश ज्वैलर्स इन्हें पुराने गहने देकर नया गहना बनवाने का कार्य करवाते थे। अभियुक्त शातिराना ढ़ंग से सोना में चांदी का मिश्रण देकर स्वर्ण की चोरी किया करता था जिसे आभूषण विक्रेता पकड़ नहीं पाता था। आभूषण विक्रेता अभियुक्त को आभूषण बनाने के एवज में 4 प्रतिशत ब्याज देता था। लगभग 3 लाख 20 हजार का सोना लेकर अभियुक्त फरार हुआ था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपया नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।