गांव वालों को बेरहमी से पीटने वाले पुलिस कर्मियों व उनके साथ गए अन्य लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
फैजाबाद। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के खालेपुरवा प्रकरण अब तूल पकड़ने लगा है। गांव वालों को बेरहमी से पीटने वाले पुलिस कर्मियों एवं उनके साथ गए अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने सोमवार को खालेपुरवा गांव पहुंच ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव वालों के जख्म व उनके जले हुए झोपड़े देख विधायक भी दंग रह गए। उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यही नहीं विधायक ने जिला प्रशासन से सवाल किया गांव वालों पर मुकदमा क्यों लगाया गया? जेल भेजे गए गांव वालों पर से मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया भी अपनाई जाए। गांव वालों से बातचीत व हालात देख विधायक ने भी माना की ग्रामीणों के साथ ज्यादती की गई है। दबंगों के साथ मिलकर पुलिस के उत्पीड़न की कहानी बताते हुए गांव की महिलाओं की आंखे छलक पड़ीं। विधायक ने गांव वालों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। जिनके आवास को नुकसान पहुंचा है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाया जाएगा।