उड़ीसा सरकार अपने प्रदेश के सीनियर सिटीजन को करवा रही राम लला का दर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्रद्धालुओं का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने किया भव्य स्वागत


अयोध्या। उड़ीसा राज्य की ओर से “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना“ के अन्तर्गत ऐसे निवासी जो वित्तीय रूप से पिछड़े एंव गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालें 60 से 75 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नागरिको /धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्वालुओं को विशिष्ट भारतीय रेल से प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा उड़ीसा राज्य की ओर से कराई गई है।

यह ट्रेन 22 मार्च को शाम 4 बजे अयोध्या कैण्ट पहुँची। सन्तोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा पी०एन० सिंह (पी०सी०एस०) संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा शोध संस्थान की रूपाली श्रीवास्तव को सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुये आये हुये सम्मानित वरिष्ठ नागरिको का अयोध्या की पारम्परिक भव्यता के अनुरूप स्वागत अभिनन्दन करने के निर्देश दिये गये।

शनिवार को उड़ीसा सरकार के यात्रा नोडल अधिकारी रश्मि रंजन, के पर्यवेक्षण में उड़ीसा राज्य के विभिन्न जनपदों यथा खुर्दा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर केन्द्रामाड़ा डेंकालाल के 60-75 बर्ष आयु वर्ग के कुल 775 वरिष्ठ नागरिको की स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजे अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन पर आई। इनके साथ 25 एस्कार्ट अधिकारी भी उपस्थित रहे। आने के उपरान्त आये हुये श्रद्धालुओ का स्वागत पुष्प बर्षा करते हुये किया गया। श्री सत्य सॉई रामलीला मंडली बैलोदी छत्तीसगढ़ राज्य के संचालक मंहत लिखन लाल व्यास के नेतृत्त्व में रामलीला मंचन के 20 कलाकारों द्वारा रामायण के पात्रों का अभिनय एंव सोनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 कलाकारों द्वारा लोक नृत्य करते हुये बैण्ड बाजा के साथ भारतीय परम्परा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुये भव्य स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़े  श्रृंगीऋषि आश्रम शेरवाघाट के महंत बने हेमंत दास

जिससे आये हुये श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। नोडल अधिकारी रश्मि रंजन द्वारा बताया गया कि उड़ीसा राज्य की ओर से “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना“ के अन्तर्गत राज्य की ओर से 7वाँ ट्रिप में काशीविश्वनाथ तथा अयोध्या धाम की यात्रा पूर्णतया निःशुल्क कराई गई है। इस बर्ष 8000 वरिष्ठ नागरिको को यह सुविधा और उड़ीसा राज्य द्वारा प्रदान की जायेगी।

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद तथा अर्न्तराष्ट्रीय रामायण एंव वैदिक शोध संस्थान की ओर से किये गये इस स्वागत से उड़ीसा के नागरिको में एक उ०प्र० सरकार की ओर से एक अच्छा सन्देश गया। वहीं दूसरी ओर अयोध्या की पारम्परिक विरासत को उड़ीसा राज्य के श्रद्धालुओं द्वारा सराहा गया तथा उ०प्र० सरकार की ओर से किये गये इस स्वागत बताते हुये भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गई।

स्वागत के मौके पर मौजूद श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी०एन०सिंह, कमल भटनागर वैयक्तिक सहायक (सी०ई०ओ) आनन्द भूषण चर्तुवेदी लेखाकार एंव अर्न्तराष्ट्रीय रामायण एंव वैदिक शोध संस्थान की श्रीमती रूपाली श्रीवास्तव व आरती दुबे पुस्तकालय सहायक, सोनल श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी लोक कलाकार व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya