सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या रही कम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– लाकडाउन के बाद सभी तहसीलों में आयोजित हुआ प्रथम समाधन दिवस

अयोध्या। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह, एसपी सिटी विजयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने आयी हुई जनशिकायतों को मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौपते हुये उसके गुणवत्तापूर्वक समयबद्व निस्तारण के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष भी उपस्थित थे। जनपद के अन्य तहसीलों सोहावल, बीकापुर, मिल्कीपुर व रूदौली में भी आयोजित किये गये तहसील दिवस। लाकडाउन के पश्चात पहला सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम थी।

मिल्कीपुर में 73 लोगों ने पेश की शिकायतें

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से 73 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से 2 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण एडीएम द्वारा करा दिया गया। हालांकि संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में कोविड-19 की गाइडलाइन का कोई अनुपालन नहीं दिखा यहां तक की समाधान दिवस सभागार में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भी मास्क तक नहीं लगाया जा सका था।

शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्रवासी फरियादियों की भीड़ बहुत कम दिखी। हालांकि क्षेत्र से 73 लोगों ने अपनी शिकायतें रिमझिम फुहार के बीच आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पेश कर दी। समाधान दिवस में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला ने शिकायत निस्तारण के संबंध में शासन की ओर से जारी दिशानिर्देश को बताया और निर्धारित 5 दिन के अंदर ही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सम्यक निस्तारण किए जाने की बात कही। समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीएम मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर पल्लवी सिंह, नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक खंडासा नीरज सिंह, इनायत नगर थाने के एसएसआई प्रदीप सिंह, कुमारगंज थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य, एसडीओ विद्युत कुमारगंज संतोष कुमार, वन क्षेत्रधिकारी कुमारगंज पीयूष मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विवाद में जानलेवा हमला,एक ही परिवार के चार घायल

सोहावल में शिकायतकर्ताओं का रहा टोटा

सोहावल। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल के बाद शुरू हुए पहले तहसील दिवस पर आयोजित सुनवाई के दौरान सोहावल तहसील में शिकायत कर्ताओं का टोटा लगा रहा। रुक-रुक कर हो रही बरसात और वीकेंड का शनिवार होने के नाते आम जनमानस को शिकायत देने के लिए तहसील दिवस की जानकारी का अभाव भी रहा। जिसके चलते कई फरियादी समय सीमा समाप्त होने के बाद पहुंचे और उन्हें बैरंग घर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान मौजूद सी आर ओ पी डी गुप्ता उप जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर आर के चतुर्वेदी तहसीलदार प्रमेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में राजस्व कर्मी मौजूद रहे। जहां कुल 26 शिकायतें आयी।जिसमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने मसौधा ब्लॉक के निवासी दो लोगों के कोरोना वायरस से हुई मौत के बाद उनके परिजनों को वरासत का प्रमाण पत्र सौंपा। इनमें वंदना वर्मा पत्नी विजय वर्मा निवासी माधवपुर व ऊषा गुप्ता पत्नी लालजी निवासी जमूरतगंज शामिल रहीं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya