-मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में दोनों परिवार की सहमति से संपन्न हुआ विवाह
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां कल घर से दो प्रेमी जोड़े भाग निकले।दोनों प्रेमी जोड़े निषाद समाज से आते हैं जिसकी सूचना पलिया पार्षद रामशंकर ने निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद को दी सूचना मिलते ही निषाद समाज अध्यक्ष श्यामलाल निषाद और पुलिस ने दोनों के परिवारों को थाने बुलाया फिर समझा बुझाकर प्रेमी जोड़े की थाना परिसर के बगल स्थित मा पाटेश्वरी देवी के मंदिर से विधि-विधान से शादी कराई।यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है
।कई लोग निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद और पुलिस के इस सरहानीय कदम की बढ़ाई करते नहीं थक रहे हैं।कहते हैं कि लड़के और लड़की का रिश्ता तो भगवान उनके जन्म के पहले ही तय कर देता है। इस कहावत को सही सबित कर रही है अयोध्या में हुई प्रेमी जोड़े की शादी. दरअसल, अयोध्या के अलग-अलग गांव के रहने वाले दो प्रेमी प्रेमिका आपस में प्यार करते थे घर वालों के डर से शादी के लिए नहीं कह पाए अंत में दोनों नें निर्णय लिया कि भाग कर ही शादी करते हैं लेकिन अयोध्या में ही कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जहां अयोध्या कोतवाली की पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े को थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया जहां थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को बुलाकर आपसी सहमति से दोनों की शादी कराई
निषाद समाज का होने के नाते निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने भी मंदिर पहुंचकर चुनरी और अन्य शादी की सामग्रियां लेकर सकुशल प्रेमी जोड़े की शादी कराई। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल निषाद जयंती के दिन समाज की ओर से गरीब बच्चों की शादी कराई जाती है निषाद समाज मे किसी भी गरीब परिवार को कोई दिक्कत होती है तो हम हमेशा से तत्पर रहते है हम दोनों के उज्जवल भविष्य कामना करते हैं