अमानीगंज। ग्राम पंचायत कोटडीह की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पुष्पा ओझा की अध्यक्षता में एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे के नेतृत्व में सोमवार को समूचे गॉंव का सेनेटाईजेशन कराया गया । तथा ग्राम प्रधान ऋतुराज पांडे द्वारा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सरौली का सैनिटाइजिंग कराया गया। कोटडीह गांव की नालियों रास्तों को भी मनरेगा मजदूरों की सहायता से साफ-सुथरा किया गया। सेनेटाइजिंग कार्य में मिल्कीपुर विधायक के निजी सचिव महेश ओझा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश ओझा ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोरोना की दूसरी लहर गाँवो में भी दस्तक दे चुकी हैं। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रदेश भर में लॉक डाउन लगया गया है साथ ही सख्ती से इसका पालन भी कराया जा रहा हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रामपंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान ने गांव के गली मोहल्लों में सेनेटाईजिंग का कार्य शुरू कराया।
लॉक डाउन में प्रवासियों का गाँवो की ओर आवागमन बढ़ा हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने सेनेटाइजिंग मशीन से गाँव के सभी गली कूचों मे सेनेटाइजिंग का कार्य कराया।