in

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में चलाया सफाई अभियान

मिल्कीपुर। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए साफ सफाई का ध्यान करते हुए मिल्कीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पाराधमथुआ के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद तिवारी ने लगातार गली मोहल्लों में सफाई अभियान चलवा कर नालियां व लोगों के घरों के बाहर से कूड़ा हटवाया। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना की।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद तिवारी ने देश वह समाज को एक नई दिशा और कोरोना महामारी को मात देने के लिए गांव की नालियों व गांवों में आने जाने वाले मुख्य मार्गो की साफ सफाई करा कर स्वच्छता अभियान चलाया।

गांव में नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता की तरफ ध्यान देने से ग्रामीणों ने प्रधान के कार्य की खूब सराहना की। ग्राम प्रधान  ने बताया कि वह कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुट गए हैं। वह अपने कार्यकाल में स्वच्छता साफ-सुथरी सड़कें जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। क्योंकि कोरोना महामारी इस वक्त पूरे देश में चारों तरफ पैर पसार लिया है। सभी कोविड नियमों का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर घर में रहे। अपने को भी सुरक्षित रखें दूसरे को भी सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नवनिर्वाचित प्रधान ने समूचे गांव में कराया सेनेटाईजेशन

कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करें अधिक फोकस : जय प्रताप सिंह