– मानक को ताक पर रखकर कराये गए कार्यो की खुली पोल, विधायक ने किया निरीक्षण
रूदौली। सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित पानी टंकी की चहारदीवारी भरभरा का ढह गई।कुछ माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण हुआ।मानक को ताक पर रखकर कराये गए कार्यो की पोल खुल गयी।सुनबा ग्रामसभा अंतर्गत सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर हुआ था पानी टंकी का निर्माण।
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।बाउंड्री ढह जाना और कार्यो की अनिमियता को देख जल निगम के अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रूदौली विधानसभा में किसी भी कार्यो में अनिमियता बर्दाश्त नही की जाएगी।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाए।और वहाँ पर आये श्रद्धालुओं को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया।मौके पर भाजपा नेता शीतला प्रसाद शुक्ला,अजय शुक्ला,त्रिभवन यादव, मौजूद रहे।