स्वच्छता शपथ के साथ नगर निगम ने छेड़ा सफाई अभियान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महापौर ने समारोहपूर्वक पार्षदों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ

अयोध्या। मंगलवार को नगर निगम परिसर स्थित तिलक हाल में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पार्षदों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसी के साथ आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आगाज हुआ। महापौर ने इस मौके पर कहा कि हर नागरिक हर सप्ताह महज दो घंटे स्वच्छता पर दें तो नगर निगम जनसहयोग से स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल कर लेगा।

उन्होंने मिशन ’सुनहरा कल’ की चर्चा करते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक जागरूक हो और सड़कों पर कूड़ा न फेंकें, अपने घर के गीले एवं सूखे कचरे, घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग रखें तो अयोध्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के अनुरूप जल्द ही देश के साफ-सुथरे नगर की श्रेणी में टॉप पर होगा।

उन्होंने डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। इसके लिए नगर निगम द्वारा जारी पत्रक भी घर-घर पहुंचने की आवश्यकता जताई। उन्होंने विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठियों का आयोजन करने पर जोर दिया।

सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय ने गांधी जयंती तक सफाई को लेकर चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि इस मौके पर उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद अखिलेश पांडेय, सूर्या तिवारी, सौरभ सूर्यवंशी, रमाशंकर निषाद, अजय पांडे, धर्मेंद्र मिश्र, सुनील यादव, सोनू यादव, अपर नगर आयुक्त भारत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शुभम मिश्र ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya