भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित व्यापारी समाज : सुशील जायसवाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा-व्यापारी समाज का उत्पीड़न बदस्तूर जारी ही नही बल्कि बढ़ गया है

अयोध्या। तथाकथित व्यापारियों की कही जाने वाली वर्तमान प्रदेश और देश की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित व्यापारी समाज ही है। उक्त विचार अपने आवासीय कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यापार अधिकार मंच के संयोजक व अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने व्यक्त किया उन्होंनें कहा कि व्यापारी समाज का उत्पीड़न बदस्तूर जारी ही नही बल्कि बढ़ गया है और व्यापारी ही नहीं बल्कि आम जनता भी अपनी बात को कहता है तो उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसका जीवन्त उदाहरण दो दिन पूर्व हुई कोछा बाजार के व्यापारियों के साथ हुई घटना है। जिसके तहत 150 व्यापारियो पर मुकदमा दर्ज, जब कि पिछले 6 माह से लगातार बिजली विभाग व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से गुहार के बावजूद मदद न कर अपितु आर0सी0 जारी कर गिरफ्तारी पर उतर आया प्रशासनिक अमला। इस पूरे प्रकरण पर संगठन की मांग है कि व्यापारियों पर दर्ज मुकदमा समाप्त करते हुए जिला प्रशासन व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन देने का कार्य करे तथा आर0सी0 व नोटिस को समाप्त करें।
उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक के अन्तर्गत व्यापारियों के साथ हो रही लूटपाट, अवैध वसूली (गुण्डा टैक्स) के तहत धमकी और विभिन्न विभिन्न विभागों विद्युत, खाद्य विभाग, ड्रग विभाग व जिला पंचायत विभाग के तहत व्यापारियों के साथ उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर चर्चा हुई, जिसके अन्तर्गत 16 फरवरी श्े 1ः00 बजे आवासीय कार्यालय (खिड़की अलीबेग) पर समस्त बाजारों के अध्यक्ष महामंत्री व प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी आन्दोलन व वार्ता पर ठोस निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजीव मदान, प्रवक्ता शैलेन्द्र सोनी ’रामू’, दयाल यादव, महानगर महा मंत्री जमीर राना, नगर महामंत्री मोहित सिंह बाबी, विकास अग्रवाल, आदि उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya