गोशाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने करीब 2 माह पहले मिनी बैंक संचालक से लूट करने वाले आरोपी को रिमांड पर लेकर लूट के 5200 रुपये व घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है। गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि बीते 11 मई को बैंक से पैसा ले जा रहे मिनी बैंक संचालक से दिनदहाड़े थाना क्षेत्र के गोसाईगंज दिलासीगंज मार्ग पर एफसीआई गोदाम के निकट अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर 100000 रूपये लूट लिया था। वारदात की रिपोर्ट गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी पुलिस ने इस वारदात में शामिल अभियुक्तों में से अन्य को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी रवि गौतम निवासी अशरफपुर वरवा थाना अहिरौली ने दूसरे मामले में जमानत उठवा कर जेल की राह पकड़ ली थी। गोसाईगंज पुलिस ने न्यायालय में आरोपी का पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रत्यावेदन किया था। कोर्ट से आरोपी का शनिवार को रिमांड स्वीकृत हुआ। गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र के मुताबिक पुलिस ने रिमांड पर लाकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर मिनी बैंक संचालक से लूट गए रुपए में से 5200 रुपए वह घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा थाना थाना क्षेत्र के दिलासीगंज रोड ग्राम आशापुर अंतर्गत रोड के दाहिने तरफ बने धर्मशाला के बाएं तरफ दीवाल के बगल से प्लास्टिक की पॉलीथिन में लपेटकर गाढ़ा हुआ बरामद किया। बरामद करने वाली टीम में गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र एसआई बीरेंद्र सरोज, आरक्षी मोहित कुमार व रमेश चंद शामिल रहे।
9
previous post