-चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग भीखापुर चौराहे पर बना है होटल गुरुकुलम
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग भीखापुर चौराहे पर होटल गुरुकुलम का हुआ भव्य शुभारंभ। होटल गुरुकुलम के संयुक्त संचालक अमित यादव व राकेश यादव है,मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,व सरकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह टिल्लू रहे।
अतिथियों का होटल गुरुकुलम के प्रबंधक राजकुमार यादव उर्फ राजा यादव ने बुके देखकर और माला व रामनामा पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने होटल गुरुकुलम का फीता काटकर किया शुभारंभ। विधायक ने बताया कि सरकार जिस तरीके से अयोध्या का चौमुखी विकास कर रही है।और राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या का टूरिज्म बड़ा और विश्व स्तरीय टूरिस्ट अयोध्या आ रहे। टूरिज्म को देखते हुए यहां अयोध्या के वासियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होटल बनाए हैं।
उसी क्रम में आज राजा यादव जी के होटल का शुभारंभ किया है इसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की सुविधा होगी इनको बहुत बधाई देता हूं।होटल गुरुकुलम के प्रबंधक राजकुमार यादव उर्फ राजा यादव ने कहा सभी मुख्य व विशिष्ठ अतिथियों आभार व्यक्त करता हूं। हमारे होटल में 11 कमरे एसी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है,हमारे यहां रेस्टोरेंट शादी बर्थडे पार्टी करने के लिए बड़े बड़े दो हाल है।
श्रद्धालुओं के सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा और उचित रेट में उनकी खाने-पीने रहने की सुविधा हमारे होटल में मिलेगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि वह हमारे होटल गुरुकुलम में अवश्य पधारे।
इस शुभारंभ के अवसर पर लाल साहब सिंह,शारदा यादव, मार्कण्डेय पाल,बिपिन यादव, सचिन यादव, संतोष सिंह, बाबूराम यादव,आदर्श पाल, कन्हैया यादव, रमेश यादव, राजेश यादव राजाराम पैलेस सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे ।।