-शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा
मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम सभा अघियारी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने और बच्चों को बेहतर सीखने का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इस उद्घाटन समारोह में विधायक के साथ-साथ स्कूल प्रशासन, शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोग शामिल हुए। समारोह की शुरुआत विधायक द्वारा रिबन काटकर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा, “आज का युग डिजिटल युग है। हमारे बच्चों को वैश्विक स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं जरूरी हैं। यह केवल एक कमरा नहीं, बल्कि भविष्य की एक नींव है।“ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका दीक्षित ने बताया कि जीबीटी संस्था द्वारा स्मार्ट टीवी और डिजिटल नोटबुक प्रदान की गई है, जो पारंपरिक पढ़ाई को और रोचक बनाने में मदद करेगी। इसके साथ ही विद्यालय में वार्षिक उत्सव भी मनाया गया।
बच्चों ने इस अवसर पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा पर एक एकांकी भी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्याम नारायण पाठक, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, सुनील पासवान, प्रोजेक्ट लीडर सौमित्र दुबे, प्रधानाध्यापिका प्रियंका दिक्षित, सहायक अध्यापक अवधेश तिवारी, रीता पाण्डेय, शिक्षामित्र शानवी पाण्डेय, रिचा सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक