अयोध्या। गुरुवार को इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने दर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंच कर दुर्गा पूजा व रामलीला के मंचन का उद्घाटन फीताकर किया। सबसे पहले बदलेपुर,गनेशपुर, पकड़िया गांव सहित दर्जनों पंडालो में पहुँच विधायक ने फीता काटकर उदघाटन किया।
पकड़िया गांव जहां विगत 45 वर्षों से रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है,उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर व वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।विधायक श्री यादव ने कहा कि जिस तरह मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने अपने जीवन में मर्यादित ढंग से जीवन जीने का सलीका सिखाया है। उसी पथ पर हम सभी को चलने की कोशिश करनी चाहिए।
रामराज्य की अनिभूति तभी होगी, जब छोटे-छोटे आपसी झगड़ों को थाने-चौकी में न ले जाकर गांव-समाज के लोगों के मध्य ही सुलझा लिया जाय। उन्होंने कहा कि आज जमीन-जायदात कोघ् लेकर एक भाई दूसरे का कत्ल कर दे रहा है। वहीं भगवान राम ने पिता के एक आदेश पर चौदह वर्षों तक वनवास चले गए। उन्होंने लोगों के अपील की अच्छे व्यक्तित्व का परिचय देकर जीवन जीएं। तभी अयोध्या नगरी में जन्म लेने का मकसद सफल होगा।
इस मौके पर नरौली प्रधान बजरंगी यादव,भाजपा नेता,निर्मल शर्मा,भैंसौली प्रधान ओमप्रकाश यादव, पकड़िया प्रधान अर्जुन यादव, हरिशरण दुबे, जयप्रकाश रस्तोगी, विजय सिंह, रवीन्द्र कुमार व अन्य मौजूद रहे।