मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम

अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जीआईसी परिसर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 700 बच्चों व अध्यापकों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया। मानव श्रृंखला का मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त विशाल सिंह व सीडीओ अनिता यादव ने किया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि जिस हर्षोल्लास के साथ मदाता जागरूकता के इस मानव श्रृंखला में भाग लिया है उसी उत्साह एवं हर्ष के साथ सभी प्रतिभागी अपने घर, आसपास के क्षेत्रों के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और प्रत्येक प्रतिभागी अपने आसपास के ऐसे 10-10 मतदाता जिन्होंने गत चुनाव में मतदान न किया हो को अनिवार्य रूप से मतदान करने को प्रेरित करें।

कहा  कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के अधिक से अधिक लोगों को मतदाता जागरूकता से जोडऩे को प्रोत्साहित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह हमारे कर्तव्य निर्वहन करने की घड़ी है। सभी मतदाता पूर्ण रूप से निष्पक्ष होकर बिना किसी लोभ, लालच व दबाव के अपने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य के अनुरूप कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे। पुलिस व प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से मतदान को सुनिश्चित कराने को संकल्पित है। कहा कि यदि कहीं पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो तत्काल सूचना दें जिससे प्रभावी कार्रवाई की जा सके। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

पेड न्यूज पर ध्यान रखे समिति

अयोध्या। मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी) की बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज के परीक्षण में समिति यह ध्यान रखें कि जहां पर चुनाव हो चुके है वहां के न्यूज तथा निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर परीक्षण किया जाए। सभी मीडिया से अनुरोध किया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कवरेज करें। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल ने अन्य जनपदों के संक्षिप्त उदाहरण दिए।

उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह ने बताया कि जहां पर निर्वाचन सम्पन्न हो चुके वहां भी ऐसी खबरें प्रकाशित हुई है तथा सभी राष्ट्रीयकृत पार्टी के उम्मीदवारों के सम्बंध में खबरें प्रकाशित की गयी है जो नियमानुसार है। बैठक में अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन तक सभी समाचार पत्रों में पेड न्यूज की गहन समीक्ष़्ा की जाए तथा जो भी विज्ञापन आदि छपे उसका व्यय निर्धारण कर सम्बंधित को प्रतिदिन उपलब्ध कराएं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya