अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर जनपद अयोध्या में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0गुप्ता को सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा न बताया कि गुजरात के सांवर काटा व अरावली जनपद में नौ किसानों के विरुद्ध लगभग पांच करोड़ क्षतिपूति का मुकदमा दर्ज किया गया है घनश्याम वर्मा ने कहा कि किसानों ने एफसी-5 किस्म की आलू पैदा कर बाजार में बिक्री किया था अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको ने दावा किया है कि एफसी-5 आलू पैदा करने व बेचने का अधिकार केवल पेप्सिको कम्पनी के पास है घनश्याम वर्मा ने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफ प्लान्ट वेरायटी एण्ड फारर्मस राइट्स एक्ट 2001की धारा39 के अनुसार देश के किसानों को किसी भी संरक्षित बीज बोने, उसे बचाने, उपयोग करने, आदान-प्रदान करने, पुनः बोने व बेचने का अधिकार है। ज्ञापन के माध्यम से मामले हस्तक्षेप करके मुकदमा समाप्त करने की मांग की गई है साथ ही साथ चेतावनी भी दी गई है कि यदि मुकदमा समाप्त नहीं होता तो राष्ट्रीय आंदोलन होगा। ज्ञापन देने वालों में नन्हे सिंह, शोभाराम यादव, रामू चन्द्र विश्वकर्मा, दशरथ सिंह, भागीरथी वर्मा, राम सुमेर, राम धीरज राय, प्रभावती देवी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …