-नगर निगम के अयोध्याधाम कैंप कार्यालय में जनसुनवाई, 16 प्रार्थना पत्र में 12 का मौके पर हुआ समाधान
अयोध्या। अयोध्याधाम स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उमा मिश्रा ने गृह कर एवं जलकर अधिक आने की शिकायत की तो महापौर ने जोनल अधिकारी को पत्रावली तलब कर तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करने की निर्देश दिए। मीरापुर वार्ड के निर्मोही बाजार में शौचालय की पाइपलाइन टूटने की शिकायत धनंजय मिश्रा ने दर्ज कराई।इस पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जलकल विभाग की टीम मौके पर भेज कर पाइपलाइन को तुरंत सही करवाया।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के कैंप कार्यालय में कुल 16 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें 12 का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने योगराज संस्कृत श्रीराम महाविद्यालय रंग आश्रम के पास सोलर लाइट लगवाने का निर्देश दिया। आचार्य चंद्रप्रकाश पांडे ने अपने आवास का कर अधिक आने की शिकायत दर्ज कराई, जिसकी जांच के आदेश दिए। रामबख्श यादव ने बासुपुर सिरसा में रास्ते पर कीचड़ होने के कारण राबिस गिराने की मांग की।
इसके साथ ही सरयूपुरम कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगवाने, सीवर लाइन के चेंबर का निर्माण कराने सहित साफ-सफाई से भी जुड़े प्रकरण आए। महापौर ने सभी शिकायतों का तीन दिन के भीतर निस्तारण कर सूचित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर निगम के जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, पार्षद विनय जायसवाल, अंकित त्रिपाठी, भाजपा नेता डॉ. राकेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, रमेश राना, कौशलेंद्र पांडेय, आदि मौजूद रहे।
कर्मचारी नेताओं से मिले महापौर, मांगा अयोध्या के उत्थान के लिए सहयोग
अयोध्या। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने सिविल लाइन स्थित आवास पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में कर्मचारी नेताओं से मुलाकात की और उनसे अयोध्या के उत्थान के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या वासी हैं, इसका गौरव-बोध हर किसी में होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारी नेताओं से उनकी समस्याएं जानी और उसके समयवद्ध समाधान का भरोसा दिया।
कर्मचारी नेताओं ने साफ-सफाई, सड़क, नाली निर्माण, पार्क के सुंदरीकरण तथा शुद्धिकरण स्थल के निर्माण का सुझाव दिया। परिषद के अध्यक्ष ओपी सिंह, महेश चंद्र तिवारी, अजीत सिंह बिसेन, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, विकास सिंहओमप्रकाश तिवारी, रामबली, श्रीनिवास शास्त्री आदि महापौर से मुलाकात करने वालों में शामिल थे।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में शुक्रवार को भ्रमण कर जनसमस्याएं जानेंगे महापौर
अयोध्या। नगर निगम की टीम के साथ शुक्रवार को महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड का भ्रमण कर सफाई, पेयजल, पार्कों, नालियों एवं गलियों की स्थिति देखेंगे। इस दौरान जनसुनवाई कर समस्याओं का समाधान भी कराएंगे। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि नगर की सरकार आपके द्वार अभियान के तहत 22 अगस्त को सुबह सात बजे भ्रमण कर लोगों की शिकायतें और समस्याएं संकलित करेंगे और उसका यथासंभव समाधान कराएंगे।
भ्रमण की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को टीमों सहित मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण में जलकल, स्वास्थ्य, प्रकाश एवं निर्माण विभाग से जुड़ी टीमें शामिल रहेंगी। इस दौरान शिविर लगाकर गृह एवं जलकर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को संकलित कर यथासंभव निदान भी कराया जाएगा।