ठेकेदार से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण शुरू कराने का मामला गरमाया

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-प्राथमिक विद्यालय बसापुर का मामला,  ग्राम प्रधान ने मामले की महानदेशक बेसिक शिक्षा से की शिकायत

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय बसापुर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का मामला गरमा गया है। विद्यालय प्रबंध समिति के गठन बिना ही विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारी प्रथा के तहत कक्षा कक्ष का निर्माण शुरू करा दिया गया। हालांकि जानकारी के बाद कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा लाए गए मजदूर निर्माण से हाथ खड़ा कर भाग खड़े हुए। समूचे प्रकरण की शिकायत ग्राम प्रधान सिधौना द्वारा महानिदेशक बेसिक शिक्षा को शिकायती पत्र भेजकर कर दी गई है।

बताते चलें कि बेसिक शिक्षा परियोजना की ओर से मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिधौना स्थित प्राथमिक विद्यालय बसापुर परिसर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु आवंटित हुआ है। ग्राम प्रधान का आरोप है कि बीते 28 नवंबर को जिलाधिकारी अयोध्या की ओर से जिले के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति गठित किए जाने के आदेश निर्देश दिए गए थे जिस क्रम में उक्त विद्यालय मे विद्यालय प्रबंध समिति गठन किए जाने कितना तो कोई एजेंडा ही निकाला गया और मुनादी ही कराई गई थी। ग्राम प्रधान का आरोप है कि बिना विद्यालय प्रबंध समिति एवं निर्माण समिति गठित किए ही पहले तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा एक ठेकेदार को बुलाकर कक्षा कक्ष निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया किंतु जब ठेकेदार को फलक लगी तब वह मौके से भाग गया।

इसके उपरांत बीते 7 फरवरी को बनकट निवासी आयुष सिंह बिहार के तीन मजदूरों को लेकर विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय भवन में ही मजदूरों का डेरा डलवा दिया तथा बुधवार को निर्माण कार्य शुरू कराया था कि ठेकेदार एवं बिहार के मुजफ्फरपुर से आए मजदूर भाग खड़े हुए। मजदूरों का कहना है कि उन्हें बिहार के ठेकेदार संतोष सिंह बोला कर काम पर लाए थे और ठेकेदारी पर कक्षा कक्ष का निर्माण होना था। जबकि ग्राम प्रधान का आरोप है कि विद्यालय प्रबंध समिति अथवा बेसिक शिक्षा नियमावली में कहीं भी ठेकेदारी प्रथा से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराए जाने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। यही नहीं ग्राम प्रधान के पति के मोबाइल पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत जिला समन्वयक निर्माण गिरजा शंकर पांडे से हुई वार्ता का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें डीसी निर्माण द्वारा ठेकेदार से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराए जाने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़े  पुलिस ने किया दलित युवती हत्याकांड का खुलासा

वहीं दूसरी ओर डीसी निर्माण गिरजा शंकर पांडे ने ठेकेदारी प्रथा से विद्यालय में कोई भी निर्माण कराए जाने के सवाल पर कहा कि मेरे द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है और ठेकेदारी प्रथा से कोई भी निर्माण कार्य विद्यालय में कतई नहीं कराया जा सकता।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya