-स्नातक, परास्नातक एवं सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होगी
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षाएं 21 जुलाई, 2021 से प्रारम्भ होगी। सत्र 2020-21 के स्नातक एवं परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर कराई जायेगी।
इसी के साथ विवि एवं महाविद्यालयों के सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की भी परीक्षाएं कराई जायेगी। वही स्नातक भाग एक-दो तथा स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्णयानुसार प्रोन्नत किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं परम्परागत प्रश्न-पत्रों के आधार होगी जिसकी अवधि डेढ घण्टे की होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के क्रम में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातक, परास्नातक एवं सेमेस्टर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 13 अगस्त, 2021 तक चलेगी। इन परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल के तहत विवि द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों सम्पन्न कराया जायेगा। मुख्य परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।