-टीम अनेबल के प्रयासों की महापौर और बीएसए ने की सराहना
अयोध्या। प्रोजेक्ट इनेवल्स (सुपर 60) के तत्वाधान में गिव वैक टू कम्युनिटी संस्था द्वारा परिषदीय बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु वेस लाइन असेसमेन्ट के बाद, चयनित 60 बच्चों को अनेक शैक्षणिक एप से युक्त मोबाइल एवं नवोदय प्रवेश परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तक का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि बीएसए संतोष देव पाण्डेय, द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों में भगवान श्रीराम की तरह नैतिक मूल्यों के विकास पर विशेष रूप से बल देने की बात कहीं। बी0एस0ए0 संतोष देव ने टीम अनेबल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों का नवोदय विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य वीरेन्द्र तिवारी ने किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अभिभावकों की जागरूकता पर जो दिया। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर सौमित्र दूबे ने बताया कि इसके पूर्व भी इस संस्था द्वारा 10 बच्चों को दूरस्थ शिक्षा के लिए मोबाइल दिया जा चुका है। इस बार 60 बच्चों को नवोदय में प्रवेश दिलाना लक्ष्य रहेगा। इण्टर व्हील क्लब की तरफ से 03 दृष्टि बाधित बच्चों को मोबाइल वितरित किया गया तथा इस संस्था की प्रतिनिधि डॉ0 मीनू दूबे द्वारा प्रोजेक्ट अनेवल (सुपर 60) की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनामिका मिश्रा और डॉ सत्येन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। अम्बिका त्रिपाठी, एस0आर0जी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल से बच्चा चयनित हो और इसके लिए टीम को बढ़ाना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम के सदस्यों सन्तोष गुप्ता, सम्पूर्णानन्द सिंह, निधि महेन्द्रा कोआर्डिनेटर गु्रप इनेबल, श्रुति मिश्रा, निवेदिता उपाध्याय, विद्या यादव सहित जमुना लाल यादव, रणजीत सिंह, नीरज शुक्ला, शालिनी सिंह, योगेश्वर सिंह, मीरू सहाय, विद्या यादव, असगर अली, अलकेश पाण्डेय, राहुल मौर्य, राजेन्द्र तिवारी, अनीता यादव, अराधना दूबे, स्मिता वर्मा, शारदा वर्मा, कल्पना त्रिपाठी, प्रज्ञा पाण्डेय, संजय पाण्डेय, नागेन्द्रमणि त्रिपाठी, अनीता यादव, सर्वेश तिवारी, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे और बच्चों को आनलाइन पढ़ाने की स्वेच्छा से पूरी जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुनीता श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश वर्मा, सियाराम वर्मा, मिल्कीपुर, प्रेरणा साथी अभिषेक शर्मा ने अपने विचार रखे।