-पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाशने और छानबीन में जुटी
अयोध्या। शुक्रवार को दूसरी पहर नगर कोतवाली के चौक घंटाघर तथा रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के बीच पार्षद के मां के गले की सोने की चेन महिला उचक्का गिरोह ने पार कर दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज तलाशने और छानबीन में जुट गई है।
अशफाक उल्ला वार्ड के सपा पार्षद अखिलेश पांडेय की मां शुक्रवार को अपने मायके पड़ोसी जनपद गोंडा के पतिजिया से वापस अपने पुलिस लाइन स्थित आवास आ रही थी। महिला मसकनवां से प्राइवेट बस से रीडगंज पहुंची और दूसरी पहर वह चौक घंटाघर से एक ई रिक्शा पर सवार होकर पुलिस लाइन जा रही थी। पीड़िता का कहना है कि चौक घंटाघर से आगे रिकाबगंज मार्ग स्थित दो दरा के निकट तीन महिलाएं ई रिक्शा पर सवार हुईं। वह रिकाबगंज हनुमानगढ़ी के पास ई रिक्शे से उतरी तो देखा कि गले से सोने की 9 ग्राम वजनी चेन गायब है।
जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज और महिलाओं का सुराग हासिल करने की कवायद में जुट गई है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई कराई जाएगी।