-सपना फाउंडेशन ने प्रवेशोत्सव आयोजन में बेटियों को किया प्रोत्साहित
अयोध्या। बेटियां जितना पढेंगी देश उतना ही आगे बढ़ेगा । बेटियों को पढ़ाना और आगे बढ़ाना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए उक्त विचार हैरिंगटनगंज स्थित कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में सपना फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होम्योपैथी चिकित्सक डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम की समाजसेवी शियाराजी और शोभावती चौरसिया मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने किया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल प्रभारी विद्या सागर ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। संस्था की ओर से विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान भी प्रदान किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के अंतर्गत सोशल एक्शन फ़ॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन ( सपना फाउंडेशन) द्वारा आयोजित इस समारोह में मां सरस्वती की आराधना के उपरांत बच्चों द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तदोपरांत कक्षा 1 में प्रवेश करने वाले 16 बच्चों तथा कक्षा 6 से 8 तक की सभी बालिकाओं को मुख्य अतिथि ने जमेट्री बॉक्स,पेंसिल, रजिस्टर आदि स्टेशनरी प्रदान कर प्रोत्साहित किया । पुरातन छात्र समरजीत को भी मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर सहायक अध्यापक सत्यप्रकाश ने बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया।
समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ त्रिपाठी ने बच्चों को स्वच्छता व स्वस्थ जीवन शैली की अच्छी आदतों से परिचित कराया और विभिन्न उदाहरण देकर पाठ को याद रखने व खेल खेल में पढ़ाई के बोझ को हल्का करने के तरीके बताकर प्रोत्साहित किया। आये हुये अतिथियों के प्रति सहायक अध्यापक मो इरशाद ने धन्यवाद व्यक्त किया। प्रवेशोत्सव समारोह में रमेश चौरसिया, सत्यप्रकाश, मोहम्मद इरशाद, सुषमा तिवारी देवमणि तिवारी, अवधेश कुमार,रामदेव, बिंदु,वन्दना सोनी व अनूप मल्होत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।