in ,

दवा कराने आई युवती भटककर पहुंची स्टेशन, जीआरपी ने किया परिवार के हवाले

अयोध्या। पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर से दवा कराने आई एक युवती भटककर दर्शननगर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। बदहवास युवती को देख मेला ड्यूटी में लगी जीआरपी पुलिस ने महिला हेल्प डेस्क पहुंचाया और फिर पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया।

जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव ने बताया कि बुधवार की रात्रि अयोध्या सावन झूला मेला ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सर्वेश यादव को सूचना मिली की एक 26 वर्षीय युवती बदहवाश हाल में दर्शननगर रेलवे स्टेशन पर है। महिला आरक्षी सुधा यादव,दीपा यादव के साथ उन्होंने मौके पर पहुंच युवती को जीआरपी थाने के महिला हेल्प डेस्क पहुंचाया और पूंछताछ की तो उसने अपना नाम-पता अलका पुत्री इंद्रजीत निवासी ग्राम मुसेपुर कला थाना हंसवर जिला अंबेडकरनगर बताया।

सूचना उसके परिवार वालों को दी गई तो उसके पिता इंद्रजीत पुत्र श्रीराम जीआरपी थाने आये। उन्होंने बताया कि पुत्री का उपचार चल रहा है और वह भटककर यहां आ गई।  एसएचओ का कहना है की मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत युवती को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

चैता कजरी नकटा लोकगीत की प्रस्तुति से दर्शक हुए सराबोर 

मां बेटी के ऊपर गिरा नीम का पेड, हालत गंभीर