अध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानन्द : अशोक श्रीवास्तव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

महिलाओं को वितरित किया गया कम्बल

अयोध्या। स्वामी विवेकानंद महान दार्शनिक समाज सुधारक अध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत थे उन्होंने पराधीन समाज में नई ऊर्जा चेतना जागृत किया जिससे कालांतर देश स्वाधीनता प्राप्त कर होने में न केवल सफल हुआ बल्कि उनके विचारों ने समाज विशेष रूप से युवा वर्ग में नई ऊर्जा आत्मबल एवं चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उक्त विचार विवेकानंद जयंती पर समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर द्वारा जन जागरण अभियान के अंतर्गत युवा संवाद संगोष्ठी को बाल साक्षरता केंद्र धारा मार्ग में सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सत्तासीन विवेकानंद के सिद्धांतों आदर्शों एवं दर्शन से भटक गए हैं और निहित राजनैतिक स्वार्थ में देश को गुलामी जात पात तथा सांप्रदायिक भेदभाव के दलदल में धकेल रहे हैं इसलिए यह आवश्यक है कि युवा पीढ़ी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को भेदभाव अन्य शोषण के खिलाफ जनजागृति करें संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने विवेकानंद जी के विचारों सिद्धांतों और जीवन चरित्र की चर्चा करते हुए उनसे युवा वर्ग को प्रेरणा लेने की बात कही अन्य सभी वक्ताओं ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया वरिष्ठ पत्रकार बीएन दास द्वारा विवेकानंद जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन करते हुए चरित्र निर्माण पर बल दिया संगोष्ठी में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय रानी शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विवेकानंद जी के जीवन चरित्र की विस्तार से चर्चा की विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीना श्रीवास्तव ने विवेकानंद जी पर लिखित आलेख का वाचन किया वहीं अतिथि द्वारा निर्धन वर्ग के छात्रों के अभिभावकों श्रीमती रोशनी और श्रीमती गुंजा को कंबल वितरित किया इस अवसर पर समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने विवेकानंद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को ऊर्जा प्रदान की और आध्यात्मिक चेतना जागृत किया उस चेतना को उनसे प्रेरणा लेकर आज समाज में जागृत करना हमारा लक्ष्य है और पार्टी जन जागरण के माध्यम से युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक करेगी और यह अभियान जारी रहेगा इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष ब्रिज मोहन सिंह प्रदीप कुमार गुप्ता श्रीमती मीना श्रीवास्तव कुमारी जेबा श्रीमती आरती गुप्ता ज्योतिष गौर आदि ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya