in

अवैध वसूली करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विधायक का करीबी बताकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर कर रहे थे वसूली

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा सराय धनेठी के मसेढ़ा गांव में शनिवार की शाम करीब चार बजे अपाची मोटरसाइकिल यू.पी. 42 ए.ई. 9254 सवार दो युवक गॉव के दलित बस्ती में पहुँचकर अपने आप को मिल्कीपुर विधायक का करीबी बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि मैं विकास भवन अयोध्या से प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने आया हूँ। जिन लोगों के पास आवास नहीं है वह सौ रूपए जमा करके अपने नाम प्रधानमंत्री आवास का फार्म भर दे जो हमारे पास मौजूद है दोनों युवकों के झांसे में आकर गांव के मनोज कुमार एवं विनोद कुमार ने सौ – सौ रुपए देकर प्रधानमंत्री आवास का फार्म भरा दिया। कुछ ही देर में बात पूरे गांव में फैल गई कि गांव में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चल रहा है।जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण युवकों के पास पहुंच कर आवास के बारे में जानकारी चाही तो दोनों युवक जनता से उलझ गए। तब गॉव के लोगों ने जालसाज समझ कर दोनों को पकड़ लिया ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवको को पकड़कर थाने ले आई जब इसके संबंध में थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पाण्डेय से बात की गई तो उन्होने बताया कि मसेढ़ा गॉव निवासिनी विद्यावती पत्नी मनोज कुमार की तहरीर पर अकिंत सिहं ,शशाक शेखर सिहं निवासी सिधौरा हरिग्टनगंज थाना इनायतनगर के खिलाफ आपराध संख्या 10/19धारा 420के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने पर भड़की आप

अध्यात्मिक चेतना के अग्रदूत थे स्वामी विवेकानन्द : अशोक श्रीवास्तव