-मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ तीन जनपदों के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिन भर जुटे रहे जाँच पड़ताल में
सोहावल। दीपावली से पूर्व मिलावटी एवं घटिया खाद्य सामग्री की धर पकड़ में जुट खाद्य सुरक्षा विभाग के हाथ बुधवार को बड़ी कामयाबी लगी है। जिसमें टोल प्लाजा तहसीनपुर रौनाही पर एक कंटेनर में भरा लगभग 15 लाख का खाद्य सामग्री पकड़ा। इसे जब्त कर सैंपल करते हुए जांच पड़ताल के लिये प्रयोगशाला भेजा गया।
बिजनौर से आसाम जा रहे कंटेनर यूपी 21 ई टी 2868 की तलाशी के दौरान बच्चों से जुड़ी जहरीली खाद्य सामग्री बताई गई लॉली पॉप,नारियल लड्डू, काला जाम,मीठी जैली,सोन पापड़ी, बिस्कुट,कप केक आदि से भरे गत्तों छिपाकर ले जाई जा रही यह सामग्री बिजनौर व उसके आस पास जिलों में बनी फैक्ट्रियों के उत्पाद बताए गए हैं। जो कि घटिया रंग केमिकल और अनाज पाउडरों से निर्मित हैं।
सुल्तानपुर बाराबंकी व अयोध्या तीन जनपदों से जुड़े खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा पकड़ी गई इस खाद्य सामग्री को असम में खपत किया जाना था।जिसे कब्जे में लेकर सेंपल भरते हुए पूरी खाद्य सामग्री विभाग ने जब्त किया।मंडलीय जांच टीम में सुल्तानपुर से अभय प्रताप सिंह,दीपक पटेल,संदीप यादव,अंजनी मिश्रा आदि रहे स बाराबंकी की पल्लवी तिवारी,फारूकी,अनुराधा,अंकिता और अयोध्या की अभय सोनी,संतोष साहू,जयदीप मौर्य,विवेक मौर्य के साथ आठ लोगों की टीम मौजूद रही।
इस संबंध में मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मारिया पाण्डेय डाक्टर पी के त्रिपाठी के साथ सहायक मंडल आयुक्त अयोध्या वीके सिंह ने बताया कि जब्त की गई लगभग 15 लाख की खाद्य सामग्री जांच पड़ताल के बाद नष्ट करा दी जायेगी। निर्माता कंपनियों की जांच पड़ताल के लिये भी प्रदेश स्तर पर टीमें रवाना कर दी गई है।जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।