-मांगे पूरी न होने पर आठ दिसम्बर को लखनऊ में देंगे धरना
अयोध्या। अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर उ.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने मंगलवार को सदर तहसील के निकट तिकुनिया पार्क में एक दिवसीय धरना दिया। केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित हुए धरने में अयोध्या मण्डल के सभी जनपदों से आए संगठन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
तिकुनिया पार्क में आयोजित धरने की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इं. हरीनाथ यादव व संचालन मण्डल सचिव इं.उदयभान ने किया। धरने में प्रांतीय पयर्वेक्षक के रूप में इं. ओपी वर्मा शामिल हुए। धरने के अन्त में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने मण्डलायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जूनियर इंजीनियर्स का प्रारम्भिक पे ग्रेड 4800 रुपए किया जाए।तीन प्रोन्नति वेतन मान सात,14 20 वर्ष की सेवा पर दिया जाए, सेपरेट गैलरी की व्यवस्था दिए जाने सहित 22 सूत्री मांगों का निराकरण करने की मांग की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मांगों का निराकरण नही किया जाता है तो संगठन आठ दिसम्बर को लखनऊ में धरना देने के लिए मजबूर होगा। धरने में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष इं. हरीनाथ यादव, मण्डल सचिव उदयभान, जिलाध्यक्ष अयोध्या इं अजय कुमार शुक्ला, प्रांतीय पयर्वेक्षक इंओपी वर्मा, इं मनोज वर्मा,इं मुदस्सिर हुसैन, इं कृपा शंकर सिंह, इं हरि कृष्ण, इं राम जी गुप्ता, इं आनन्द प्रकाश बिन्द, इं संदीप कुमार यादव, इं हिमांशु, इं सीडी मिश्र, इं पीके आर्य, इं आशीष यादव, इं हरिकेश यादव, इं जमील अहमद सिद्दीकी, इं राम अनुज मौर्य, इं गिरिजेश कुमार शामिल रहे।