युवक की हत्या को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी पर जताया विरोध

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शव वापस लाने की पुलिस चौकी पर किया मांग, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर किया शांत

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के बड़ागांव बिसौली के निकट एक युवक का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान राज कुमार गोस्वामी उर्फ राजू उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ठाकुर गोसाई पुरवा कोटिया अमानीगंज के रूप में हुई।तब हत्या की वारदात खुलकर सामने आयी।जिसके चेहरे और सिर पर ईंट से कूँचे जाने का आरोप लगाया गया है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी हंगामा के डर से बिना परिजनों को सूचना दिए और मौके पर पंचनामा भरे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस चौकी पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ परिजनों ने लगभग 2 घंटे तक विरोध जताया और शव को वापस लाने की मांग करने लगे। चौकी पर मौजूद क्षेत्राधिकारी सदर और इंस्पेक्टर रौनाही ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को मना कर शांत किया।

मृतक की पत्नी मिथलेश द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक आरोप है कि युवक अपनी बहन के गांव गोसाईं कुट्टी भंडारे में आया था। रंजिश के चलते इसके ही गांव के कुछ युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से युवक को नशे में किया और पीट कर हत्या कर दी। शव बिसौली गांव के पास फेक कर फरार हो गए। एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में युवक देर शाम शराब की एक दुकान पर जाते हुए दिखाई पड़ रहा है।

एक लड़की तीन लड़कों के साथ चार बच्चों के पिता की इस हत्या के बाद पुलिस का जो रवैया सामने आया है उसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बिना परिजनों को सूचना दिए और मौके पर पंचनामा भरे ही पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज देना इलाकाई पुलिस को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  बड़े अधिकारी जन शिकायतों को सुनने पहुंचे तो शिकायतकर्ता ही रहे नदारद

सी ओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि मृतक की पत्नी की तरफ से दी गई शिकायत पत्र में आरोपित लोगों के साथ मामले से जुड़े हर पहलू की छानबीन की जा रही है। केस दर्ज कर टीम बनाकर गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya