बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को सौंपा चेक
सोहावल। सोहावल तहसील क्षेत्र के महोली हाजीपुर व धन्नी में हुई मौत में शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद का चेक पीड़ित परिवार को वितरित किया गया।
बता दें कि तहसील क्षेत्र में गुरुवार की शाम आये चक्रवाती तूफान से महोली में तीन हाजीपुर व सफीपुर में एक एक मौत हुई थी शनिवार को बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह चौहान की मौजूदगी में महोली में जल्ला की दो लड़कियों की मौत में 8 लाख व हाजीपुर में गीता देवी के मृतक परिवार को 4 लाख का चेक मृतक के परिजनों को शासन से मिलने वाली मदद का चेक सौंपा गया।
रविवार को सफीपुर में मृतक कमला के परिवार को भी चार लाख रुपये का चेक सौपा गया। इस अवसर पर एस डी एम सोहावल अभिषेक सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह नायब तहसीलदार रेशु जैन हल्का लेखपाल कमलेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, अंकुर मिश्रा, आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।