एसडीएम ने प्रभावी कार्यवाही का दिया आश्वासन
रुदौली । यूपी में योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार दलितों को सुरक्षा और सम्मान देने के चाहे जितने यतन कर ले, लेकिन राजस्व कर्मियों व खाकी की तानाशाही के चलते दलितों पर ज़ुल्म और शोषण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला अयोध्या के रुदौली तहसील के बनगांवा का प्रकाश में आया है। यहां न्याय न मिलने से परेशान एक दलित परिवार घर के जानवरो को लेकर सोमवार को उपजिलाधिकारी आवास पहुंच गया जहाँ उसने अपने जानवरो को बांध कर न्याय की गुहार करने लगा ।किसान की इस हरकत से आवास पर तैनात कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए।
जानकारी के मुताबिक मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के बनगांवा गांव का है। यहां के दलित किसान लक्ष्मण एसडीएम आवास के सामने सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे न्याय न मिलने से क्षुब्ध होकर बच्चो व घर के जानवरों को लाकर उपजिलाधिकारी आवास पर बांध दिया। लक्ष्मण व उसकी पत्नी का आरोप है कि गांव के एक दबंग परिवार ने काफी समय से उसके आवागमन का रास्ता अवरुद्ध कर दिया है ।आए दिन मौका पाकर महिलाओं के साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाता है।कई बार प्रार्थना देने के बावजूद प्रशासन रास्ता नही खुलवा सका।जिससे बच्चो व जानवरो को आने जाने मेबड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।पुलिस व राजस्व कर्मियों के रवैये से नाराज पूरा दलित परिवार सोमवार को भोर ही उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के आवास पर जा पहुंचा और अपने जानवरो को वही बांध कर प्रशासन को न्याय की फरियाद करने लगा ।किसान की इस हरकत से आवास पर तैनात कर्मचारियों ने मनाने की लाख कोशिश की लेकिन दलित परिवार मैडम से मिलने की जिद पर अड़ा रहा ।अंततः एस डी एम ज्योति सिंह के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार जानवरो के लेकर घर गया ।एस डी एम ने बताया कि प्रकरण गम्भीर लग रहा है मैं स्वंय देखूंगी ।