-राजेश पाण्डेय, जितेन्द्र बहादुर सिंह अध्यक्ष व महामंत्री श्याम कुमार व शिव बहादुर चुने गए
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कुलसचिव सभाकक्ष में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी/सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील के पर्यवेक्षण में तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार पाण्डेय 70 मत पाकर विजयी घोषित हुए। वही विपिन यादव को 24 मत प्राप्त हुए। कुल 96 मत पड़े जिसमें दो मत अवैध पाये गये।
दूसरी ओर महामंत्री के पद पर 96 मत पड़े जिसमें श्याम कुमार 45 मत पाकर विजयी घोषित हुए। वही डॉ0 राकेश गुप्ता 24 मत, मनोज त्रिपाठी 23 मत व अनिल दूबे को 01 मत पाकर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती वल्लभी तिवारी, संयुक्त मंत्री पद पर राम मिलन पाल, संगठन मंत्री पद पर पंकज कुमार तथा कोषाध्यक्ष के पद दिनेश लाल श्रीवास्तव निर्विरोध चुने गए। दूसरी ओर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए कुल 46 मत पड़े जिसमें एक अवैध मत रहा। इसमें जितेन्द्र बहादुर सिंह 27 मत पाकर अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किए गए। वहीं राघव राव को 18 मत प्राप्त हुए।
महामंत्री पद के लिए शिव बहादुर यादव 27 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। संतोष कौशल को 19 मत प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर त्रिलोकी प्रसाद, उप महामंत्री पद पर अजीत कुमार, संगठन मंत्री पद पर राम निहोरे, कोषाध्यक्ष के पद पर आशाराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी मोहम्मद सहील ने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी, विष्णु प्रताप यादव व शरीफ अहमद के विशेष सहयोग से सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। प्रत्याशियों के विजयी होने पर कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह, विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।