अवध विवि के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-.कौशल किशोर सिंह अध्यक्ष व कृष्णलाल महांमत्री बने

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित कुलसचिव सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। मतगणना के उपरान्त अध्यक्ष पद पर कौशल किशोर सिंह 27 मत पाकर विजयी घोषित हुए। वहीं दूसरी ओर राघव राव को 20 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र बहादुर सिंह 36 मत प्राप्त कर विजयी रहे। द्वितीय स्थान पर राम निहोरे को 11 मत प्राप्त हुए। महामंत्री के पद पर कृष्णलाल 33 मत पाकर विजयी रहे। सन्तोष कुमार कौशल को 14 मत प्राप्त हुए। उप महामंत्री पद पर जफर सलमान, संगठन मंत्री पद पर राजेश कुमार पाठक एवं कोषाध्यक्ष पद पर आशाराम निर्विरोध निर्वाचित हुए।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर कर्मचारी संघ का चुनाव बृज भूषण मिश्र, अध्यक्ष एवं रामेश्वर पाण्डेय, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ तथा डॉ० राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष व विपिन कुमार यादव, महामंत्री तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद, अ०वि०वि० अयोध्या द्वारा सम्पन्न कराया गया। चुनाव डॉ० रीमा श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव, डॉ० मोहन चन्द्र तिवारी एवं शरीफ अहमद की निगरानी में सम्पन्न हुआ। माह सितम्बर, 2021 में सम्पन्न तृतीय श्रेणी कर्मचारी परिषद एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह  11 नवम्बर, 2021 को अपरान्ह 12ः00 बजे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द समाभार में कुलपति प्रो० रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक तथा विशिष्ट अतिथि अयोध्या जनपद के सांसद श्री लल्लू सिंह होगें। उक्त कार्यक्रम जनपद के सभी सम्मानित विधायकगणों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya