अयोध्या। जिला अस्पताल लाये जाने पर मंगलवार को डाक्टर ने एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया है। वृद्ध को उसके मोहल्ले का ही नन्दलाल लेकर आया था।
मोहल्ला निवासी नंदलाल पुत्र मेवालाल ने बताया कि 65 वर्षीय मुल्ला जी पहले मनुचा कोठी के पास पल्लेदारी का काम करते थे और यहीं ठेले पर सोते थे। मोहल्ले वाले उनको भोजन-पानी दे दिया करते थे। सोमवार की रात वह ठेले पर सोए और मंगलवार की सुबह सोकर नहीं उठे तो उनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।