अयोध्या। जिला अस्पताल अखाड़ा बनता जा रहा है। एक दिन पहले पर्चा काउंटर पर कर्मियों के पिटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार की शाम मेडिकल वार्ड में जमकर मारपीट हुई। बहस नींबू निचोड़कर फर्श पर फेंक देने को लेकर शुरू हुई। इसके बाद हाथापाई और मारपीट में बदल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को शांत कराया। इस दौरान वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। दोनों ने शिकायती पत्र भी दिया है।
जिला अस्पताल में मंगलवार शाम के करीब एक महिला सफाई कर्मी वार्ड में पोछा लगाकर चली गई। बताया जाता है कि एक बेड पर भर्ती डायरिया से पीड़ित महिला मरीज के तीमारदारों ने नींबू निचोड़कर फर्श पर फेंक दिया। सफाई कर्मी वापस आई तो पूछा कि यहां गंदगी किसने कर दी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय चौधरी के मुताबिक निचोड़े हुए नींबू को फेकने को लेकर सफाई कर्मी व तीमारदारों में तकरार हो गई। अस्पताल प्रबंधक राजेंद्र तिवारी की मानें तो मरीज के साथ मारपीट करने वालों में महिला तीमारदार ही शामिल थीं।
आरोप है कि बाताकानी के दौरान तीमारदारों ने पहले महिला सफाई कर्मी पर हाथ उठा दिया। दूसरी तरफ से भी मारपीट के आरोप लगे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सिंह गौतम पहुंच गए। अस्पताल में मौजूद गार्डों ने मामले को संभाले रखा। देर शाम मामला शांत हुआ। अधीक्षक डॉ.अजय चौधरी ने बताया कि कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।